मुजफ्फरपुर में दो दिनों में पांच को मारी गई गोली, बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर टीम

firing

मुजफ्फरपुर में दो दिनों में पांच को मारी गई गोली, बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम गठित

East Delhi: Bride receives bullet injury in celebratory firing

मुजफ्फरपुर। जिले में दो दिनों के अंदर अलग-अलग स्थानों पर पांच लोगों को गोली मारी गई। इसमें गोली मारे जाने से एक अधेड़ की मौत हो गई, जबिक चार युवक घायल हो गए। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने गोली मारने की घटनाओं में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विशेष टीम गठित की है। रविवार की रात कांटी थाना के छपरा गांव के पेट्रोल पंप के निकट ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी मधुबन निवासी चुलबुल झा को बदमाशों ने गोली मार दी। यह घटना उस समय घटी जब वह कंपनी के कार्यालय से घर वापस आ रहा था। पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने उसकी बाइक लूटने का प्रयास किया। विरोध करते हुए उसने दो बदमाशों को पकड़ लिया। इस पर तीसरे बदमाश ने उसकी पैर में गोली मार दी।

अलग मामलों में गोली मारने की घटना

सकरा थाना क्षेत्र के दुबहांडीह गांव में बहन की शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहे राजकुमार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सदर थाना के खबड़ा गांव में घर खाली करने के विवाद में राजीव कुमार को गोली मार दी गई। गोली लगने से ये तीनों घायल हो गया। मंगलवार की शाम साहेबगंज के माधोपुर हजारी गांव के नहर के पास पुलिस मुखबिर होने की आशंका में बदमाशों ने प्रमोद राय की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं रविवार की रात सदर थाना के बीबीगंज रेलवे गुमटी के निकट भगवानपुर नंदपुरी में एक निजी मोबाइल कंपनी के अधिकारी के कार के चालक प्रिसं झा को गोली मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गोलीबारी की सभी घटनाओं में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम गठित की गई है। टीम की कार्रवाई चल रही है।

 

 

Leave a Reply