सड़क काटने से बढ़ा ट्रैफिक का दबाव:कंपनीबाग चौक पर सीवरेज पाइप बिछाने के लिए सड़क काटी, हॉस्पिटल रोड में ट्रैफिक बंद
शहर में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के दौरान मंगलवार को कंपनीबाग चौक पर सड़क काटने की वजह से ट्रैफिक पर दबाव बढ़ गया। कंपनीबाग चौक से हॉस्पिटल रोड में ट्रैफिक को बंद करना पड़ा है। कंपनीबाग चौक से बुधवार को भी हॉस्पिटल रोड की ओर कोई गाड़ी नहीं जा सकेगी। कंपनीबाग चौक से हॉस्पिटल रोड जाने वाली सड़क को मोड़ पर पूरी तरह से घेर दिया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से शहर में सीवरेज पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसके लिए पिछले दिनों नगर आयुक्त ने 15 दिनों तक कंपनीबाग रोड में सड़क एक लेन बंद करने का आदेश जारी किया था।
कंपनीबाग से हॉस्पिटल रोड में सड़क बंद करने का पहले से कोई अल्टीमेटम नहीं था। मंगलवार को अचानक कंपनीबाग चौराहा पर सड़क कटिंग करने से ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। स्मार्ट सिटी अधिकारी का कहना है कि गुरुवार से कंपनीबाग चौक से हॉस्पिटल रोड होते हुए स्टेशन तक सभी गाड़ी जाएगी। बुधवार की सुबह तक सीवरेज लाइन की पाइप डाल दी जाएगी।