मिलिए बिहार के कपिल शर्मा से, यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो डाल कर कमाते हैं लाखों रुपए
कहते हैं ना काबिलियत किसी की मोहताज नहीं होती चाहे आप जहां से हो। फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से हैं, फर्क सिर्फ यह पड़ता है कि आपको जाना कहां है। कुछ ऐसा ही साबित करके दिखाया है बिहार के छपरा के रहने वाले एक युवक ने जो कॉमेडी की दुनिया में अपना नाम बना रहे हैं, इन्हें कहा जाता है भोजपुरी और बिहार के कपिल शर्मा।
दरअसल आपको बता दूं कि भोजपुरिया कपिल शर्मा के नाम से मशहूर जयप्रकाश यादव है, अपने हुनर की बदौलत पूरे देश दुनिया में अपना नाम बना रखा है दरअसल यह सारण जिले के मशरख प्रखंड से आते हैं और इनका दो यूट्यूब चैनल है जहां पर यह कॉमेडी वीडियो डालते हैं 21 साल के जयप्रकाश यादव यूट्यूब पर एक फेमस कॉमेडियन है और उन्होंने दोनों अकाउंट से दो सिल्वर प्ले बटन भी लिया है।
आपको बता दूं कि जयप्रकाश एक बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं जहां पर इनके पिता एक राजमिस्त्री है और मां गृहिणी है और पूरे परिवार का भरण पोषण यह अपनी युटुब की कमाई से ही करते हैं। कॉमेडियन जय प्रकाश यादव ने बताया कि उनका सबसे ज्यादा वीडियो शराबबंदी और तत्कालिक सामाजिक मुद्दे पर वायरल हुआ था वही उनका पहला वीडियो बेरोजगारी के मुद्दे पर वायरल हुआ था।
वही वह यह भी बताते हैं कि वह कई जुगाड़ू उसे अपना वीडियो बनाते हैं वह छत पर हरे पर्दे लगाकर वीडियो बनाते हैं। उसके बाद वह पटना जाकर इन वीडियो को एडिट करवाते हैं। वह अभी एक मोबाइल से वीडियो बनाते हैं वह यह भी कहते हैं, कि इस काम के शुरू करने से ग्रामीण इलाकों में लोग उनका मजाक उड़ाते थे वही जब वह अपनी प्रसिद्धि और कमाई को हासिल किया तो लोग उनकी अब तारीफ करते हैं।