सीएएम उद्यमी व स्टार्टअप योजना के लिए आवेदन शुरू

udhyami yojana

सीएएम उद्यमी व स्टार्टअप योजना के लिए आवेदन शुरू

udhyami yojana

मुखयमंत्री उद्यमी योजना एवं स्टार्टअप योजना में आवेदन के लिए गुरुवार से अधरिकारिक पोर्टल खुल गया है। इस पोर्टल पर 31 दिसंबर तक युवा उद्यमी आवेदन करते है।  उधोग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरिक ने बताया की मुखयमंत्री उद्यमी योजना में निर्धारित ट्रेड के तहत नए उधम शुरू करने के लिए दस लाख तक की सहायता दी जाएगी।  इसमें पांच लाख बतौर स्रान एवम पांच लाख अनुदान के रूप में दिए जायेगे।

वही स्टार्टअप योजना के तहत नए आईडिया के साथ उधम सुरु करने वालो को दस लाख रुपये तक का सीड फण्ड उपलब्ध कराया जायेगा पोर्टल की जानकारी उधोग विभाग बिहार की वेबसाइट http://udyami.bihar.gov.in पर उपलब्ध है श्री पौंड्रिक ने बताया की बिना चालू खाता के भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है।  युवा उद्यमी आवेदन में बचत खता की जानकारी दे सकते है।  आवेदन स्वरिकृति होने के बाद चालू खता की जरुरत होगी बताया की 12वी उत्तीर्ण 18 से 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

मुखयमंत्री उद्यमी योजना में अबतक करीब 16 हज़ार उद्यमियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गयी है वही , स्टार्टअप योजना के लिए उन्होंने परम्परागत उधोग से अलग नए आईडिया के साथ आवेदन करने की अपील की। 31 तक के लिए जायेंगे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवम स्टार्टअप योजना के लिए आवेदन 10 लाख रुपये योजना के तहत उद्यमियों को दिए जायेंगे

 

Leave a Reply