कुढ़नी उपचुनाव में मंत्री ने साधा निशाना, बोले-‘भात’ का पता नहीं, ‘माछ’ लेकर घूम रहे मुकेश सहनी
Bihar Politics कुढ़नी उप चुनाव में मदन सहनी ने मुकेश सहनी पर साधा निशाना। मल्लाह समाज के लोग पूछ रहे हैं कि मौका मिला तो दूसरे को गले लगा लिया। कुढ़नी कोई जानाधार नहीं पेड कार्यकार्त बुलाकर कर रहे रोड शो।
मुजफ्फरपुर। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि ‘भात’ का पता नहीं केवल ‘माछ’ लेकर वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी घूम रहे हैं। कुढ़नी में उनका जानाधार नहीं है। मंत्री सहनी ने महागठबंधन से जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के पक्ष में चौपाल लगाकर समर्थन मांगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जबसे मुकेश सहनी महागठबंधन से अलग हुए उनकी जमीन खिसक रही है। मल्लाह समाज के लोग पूछ रहे हैं कि मौका मिला तो दूसरे को गले लगा लिया। रोड शो में पूरे बिहार से पेड कार्यकर्ता को बुलाकर लगाया जा रहा है। उसमें जो भीड है सब अलग-अलग जिले के लोग हैं। जनता भी समझ गई कि राजनीति को व्यापार समझने वाले कहीं के नहीं होते है। वहीं महागठबंधन के साथ हर समाज का वोट है।
छाजन में हुआ मछली-चावल का भोज
छाजन गांव में पूर्व मुखिया बैधानाथ सहनी व महेश सहनी की ओर से मछली-चावल (माछ-भात) का भोज आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्री सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास काम को लेकर महागठबंधन के पक्ष में जनता गोलबंद हो रही है। हर समाज के लिए योजना चल रही है। सड़क, बिजली, हर घर नल का जल का लाभ गांव के लोगों को मिला है। जनसंपर्क के दौरान कटिहार विधायक विजय सिंह निषाद, प्रदेश सचिव रंजीत सहनी, अशोक कुमार बदल, कुंदन शांडिल्य, सुनील चौधरी, जुगुल सिंह, राम प्रवेश भगत, भुनेश्वर सहनी, दामोदर सहनी, बतहु सहनी, दिलीप कुमार सहनी, गनौर सिंह , राम्भू साह, महेश सहनी, नन्द किशोर सहनी, राजेंद्र सहनी, अशोक सहनी, बालेश्वर सहनी, विनोद सहनी, अशेश्वर सहनी, अनीश कुमार तारा सहित महागठबंध के तमाम नेता कार्यकर्ता उस दौरान उपस्थित थे।
मुकेश सहनी ने कहा- किसी पार्टी से नहीं कुढ़नी की जनता से गठबंधन
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के प्रचार अभियान में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी प्रतिदिन रोड शो करने में जुट हैं। उन्होंने कुढ़नी विधननसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कहा कि उपचुनाव में उतरी पार्टियों का कई अन्य पार्टियों से गठबंधन है और वे गठबंधन कर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन वीआईपी का यहां की जनता से गठबंधन है। सकरी नहर चौक, लदौरा चौक, सुमेरा, खरौना, दुबियाही, छाजन गोला चौक सहित कई इलाकों में रोड शो कर वीआईपी के प्रत्याशी नीलाभ कुमार को जीताने की अपील की।