छाता बाजार इलाके में बिक रहे अवैध पटाखों को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस टीम को देखते ही दुकान बंद करके सभी दुकानदार भाग निकले। इसके…
छाता बाजार इलाके में बिक रहे अवैध पटाखों को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस टीम को देखते ही दुकान बंद करके सभी दुकानदार भाग निकले। इसके बाद वहां निगरानी के लिए दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है।
दरअसल, एनजीटी के दिशा-निर्देशों के तहत शहर में पटाखा के व्यवसाय पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद छाता बाजार इलाके में पटाखे बेचे जा रहे थे। इसकी सूचना एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश को मिली। तत्काल उन्होंने पुलिस को छापेमारी करने के निर्देश दिए। एसडीओ के मुताबिक छापेमारी के बाद संबंधित मार्केट में दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। इसके अलावा अधिकारियों के स्तर से भी पटाखा की अवैध बिक्री या भंडारण पर पैनी नजर रखी जा रही है। अवैध तरीके से पटाखा बेचते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई होगी। दुकान को भी सील कर दिया जाएगा।