ट्रेन की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा बाइक सवार
मुजफ्फरपुर न्यू रेलखंड के जुब्बा सहनी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ी घटना होते-होते बची। घटना अपराह्न 330 बजे के आस-पास की है। घटना उस वक्त हुई जब एक व्यक्ति जुब्बा सहनी रेलवे स्टेशन के पास से अपनी बाइक को रेलवे ट्रैक पार करा रहा था।
सीतामढ़ी। मुजफ्फरपुर न्यू रेलखंड के जुब्बा सहनी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ी घटना होते-होते बची। घटना अपराह्न 3:30 बजे के आस-पास की है। घटना उस वक्त हुई जब एक व्यक्ति जुब्बा सहनी रेलवे स्टेशन के पास से अपनी बाइक को रेलवे ट्रैक पार करा रहा था। तभी पाटलिपुत्र- दरभंगा फास्ट पैसेंजर 05266 ट्रेन मौके पर आ पहुंची। सामने से आती ट्रेन को देख वह व्यक्ति अपनी हीरो होंडा बाइक छोड़ भागा। जबकि ट्रेन बाइक को घसीटती हई काफी दूर तक ले गई। यह नजारा देख लोग एकबारगी कांप उठे।
हालांकि, आगे चलकर ट्रेन के ड्राइवर को कुछ आभास हुआ तो उसने ट्रेन खड़ी कर दी। इस प्रकार 35 से 40 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। सीतामढ़ी रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तनवीर अख्तर ने बताया कि बड़ी मशक्कत से ट्रेन के नीचे से बाइक (बीआर0सीपी/2836) के मलबे को निकाला गया। तत्पश्चात ट्रेन अपने गंतव्य को प्रस्थान कर पाई। इस घटना को लेकर आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर सवार को गिरफ्तार किया जाएगा।