बाइक वाले हेलमेट, कार वाले सीट बेल्ट लगाकर ही निकलें, चूक पड़ सकती भारी…मुजफ्फरपुर डीटीओ ने बताई पूरी बात
Road Safety सड़क सुरक्षा को लेकर दैनिक जागरण की ओर से चलाए जा रहे अभियान को अब प्रशासन का भी समर्थन मिलने लगा है। मुजफ्फरपुर के डीटीओ सुशील कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा।
मुजफ्फरपुर, जासं। सड़क सुरक्षा को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर जुर्माना किया जाएगा। साथ ही यातायात एवं परिवहन नियमों को नजरअंदाज करने वालों पर भी जुर्माना किया जाएगा। डीटीओ सुशील कुमार ने दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रकाशित खबरों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जुर्माना के साथ जागरूकता पर भी जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावक पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।.
घायलों को मदद करने वाले होंगे पुरस्कृत
डीटीओ ने कहा ओवरटेक करने एवं तेज गति से भी हादसे होते हैं। इस पर अंकुश लगाया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण एवं फिटनेस, ओवरलोड आदि को लेकर विभाग सख्त है। घायलों की मदद करने वालों को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है। लोगों को इसको लेकर जागरूक किया जाएगा कि अब घायलों की मदद करने वाले को पुलिस परेशानी नहीं करती। ठंड को देखते हुए फाग लाइट को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। बस व ट्रक आनर को प्रशिक्षित एवं हेवी लाइसेंस वाले चालकों को ही रखने का निर्देश दिया गया है। ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण शीघ्र पूरा हो जाएगा। इससे लाइसेंस से पूर्व होने वाले टेस्ट में काफी सुविधा होगी। स्कूल बसों की नियमित जांच की जा रही है। सभी स्कूल बस संचालकों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है।