Bihar University : आधा सत्र निकल चुका और खाली हैं ग्रैजुएशन की 35 हजार सीटें! आखिर क्यों?
यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को एडमिशन देती है. यानी सबसे अच्छे नंबरों वाले स्टूडेंटों को पहले एडमिशन दिया जाता है. इसी आधार पर लिस्ट जारी होती है और छात्र अपनी मर्ज़ी से एडमिशन लेने के लिए स्वतंत्र होते हैं. यहां अब तक चार लिस्ट निकल चुकी हैं पर एडमिशन के लिए मौका अब भी बना हुआ है.
मुजफ्फरपुर: बाबासाहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के नए सत्र में स्नातक में एडमिशन लेने के लिए अभी भी मौका है. 4 लिस्ट जारी हो जाने के बाद भी एडमिशन की उम्मीदें कायम हैं क्योंकि अब तक 35 हजार सीटें खाली हैं. गौरतलब है कि स्नातक के विभिन्न संकायों में एडमिशन के लिए इतनी सीटें खाली रह जाने से चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. इस बारे में विश्वविद्यालय की मानें तो 12वीं के खराब रिजल्ट के चलते यह स्थिति बन रही है. इस स्थिति के चलते अब एक और लिस्ट जारी हो सकती है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि इंटर में कम अंक होने के कारण बहुत से परीक्षार्थियों का एडमिशन नहीं हो पाया. स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन देने वाले हजारों छात्रों के अंक हिंदी, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान और इतिहास जैसे विषयों में कम हैं. हालांकि एडमिशन को लेकर अब भी छात्र-छात्राओं कि लिए मौका बना हुआ है. जल्द ही पांचवीं लिस्ट भी जारी होने वाली है.
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी में दो नए कॉलेजों को मान्यता मिलने से भी सीटों की संख्या बढ़ी है. उम्मीद बढ़ी है कि अभी और स्टूडेंटों को सीटें मिल पाएंगी. इंटर पास छात्रों के लिए ऑनर्स पेपर में एडमिशन लेने का एक और सुनहरा मौका है. बिहार विश्वविद्यालय के इस फैसले से एडमिशन में वंचित रह गए छात्रों में खुशी है. चर्चाएं ये भी हैं कि सत्र का करीब आधा साल निकल जाने के बाद एडमिशन पाने वाले स्टूडेंटों की पढ़ाई किस तरह हो सकेगी!