Bihar Breaking News Live: बेगूसराय में बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या की
बेगूसराय में बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या क
बेगूसराय में बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास की है. अचानक हुई फायरिंग से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से बड़े आराम से फरार हो गये.
पटना जंक्शन और GPO के बीच नहीं चलेगा ई-रिक्शा
पटना के यातायात थाने में पुलिस उपाधीक्षक यातायात अनिल कुमार की अध्यक्षता में ऑटो चालक संघ के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ऑटो चालक संघ ने अपनी कई मांगे रखी है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जीपीओ और पटना जंक्शन महावीर मंदिर के पास से सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक शेयर ऑटो और ई-रिक्शा अब नहीं चलायी जाएगी.
बेतिया में सड़क किनारे खेल रहे दो बच्चे के ऊपर गिरा मिट्टी का टीला
बेतिया में सड़क किनारे खेल रहे दो बच्चों के ऊपर मिट्टी का बड़ा टीला भरभराकर गिर गया. इस हादसे में दोनों बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना मझौलिया के करमवा गांव की है. बताया जाता है कि यहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. वहीं पर बच्चे खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ
पटना में कल मखाना महोत्सव का शुभारंभ
पटना के ज्ञान भवन में कल मखाना महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. महोत्सव का शुभारंभ कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत करेंगे.
बेतिया में नाले में गिरकर मासूम की मौत
बेतिया के मझौलिया में एक मासूम की नाले में गिरने के चलते मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे से नाराज परिजनों ने पंचायत के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
आरा मंडलकारा में वरीय अधिकारियों ने की छापेमारी
आरा मंडल कारा में आज वरीय अधिकारियों ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जेल के अंदर से 8 मोबाइल, 5 सिम कार्ड समेत कई आपत्ति जनक सामान बरामद किये गये.
फल्गु नदी को सीएम नीतीश ने माता सीता के श्राप से किया मुक्त- तेजस्वी यादव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को गया व बोधगया में गंगा जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘फल्गु नदी को माता सीता ने श्राप दिया था. जिसे आज बिहार के मुख्यमंत्री ने श्राप मुक्त कर दिया है.
गोपालगंज में RDD ने किया 6 लिपिकों को निलंबित
गोपालगंज में RDD ने 6 लिपिकों को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई DPO की अनुशंसा पर की कार्रवाई है. यह सभी कर्मी स्थापना शाखा के है. कार्य में लापरवाही और वेतन भुगतान में सुस्ती के आरोप में इन सभी को निलंबित किया गया है.
गया में सीएम नीतीश कुमार ने किया गंगाजल योजना का उद्घाटन
बिहार सीएम नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षि योजना गंगाजल उद्धह योजना का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. गंगाजल प्लांट का उदघाटन के बाद अब गया के 60 हजार घरों में गंगाजल का पानी पहुचने लगा है और बोधगया के 6 हजार घरों में गंगाजल पहुंच चुका है.
आज सीएम नीतीश कुमार सांस्कृतिक केन्द्र में कार्यक्रम का उद्घाटन
गया में आज सीएम नीतीश कुमार सांस्कृतिक केन्द्र में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस दौरन पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये है. इसके साथ ही कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत भी सांस्कृतिक केन्द्र पर मौजूद है. कार्यक्रम स्थल पर प्रभारी मंत्री समेत कई MLA, MLC भी मौजूद है.
घर में आग लगने से तनी मवेशियों की मौत
मुंगेर के वार्ड संख्या-1 खड़िया गांव में 3 परिवार का मवेशियों के लिए बना घर जल गया. जिसमें दो गाय एवं एक बकरी जलकर मर गये. इस घटना में कुल 3 लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी है.
मुखिया ने मासूम को पीटकर मरवाया
Bhagalpur News: नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र स्थित तुलसीपुर गांव में एक अजीब घटना में चार वर्ष के बच्चे की हत्या कर दी गयी. मामले में गांव के मुखिया ने मारपीट करने का एक तुगलकी फरमान जारी किया. जिसके बाद विरोधी पक्ष के लोगों ने एक चार साल के बच्चे और उसकी मां की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद दोनों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी
बिहार पुलिस की कस्टडी से फरार शराब माफिया जीता चुनाव
बिहार पुलिस की कस्टडी से फरार शराब माफिया लाला भांड ने जिला परिषद चुनाव में जीत दर्ज करके चौंकाया है. लाला भांड ने रेवाड़ी में वार्ड नंबर 3 से नामांकन किया और जीत दर्ज की.
बच्चों के विवाद में फेंका पेट्रोल, आग लगने से पत्नी की मौत
बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. बच्चों के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे के घर में पेट्रोल फेंक दिया. इसके बाद दुकान में जल रहें मोमबत्ती से आग लग गयी. इस दौरान आग में झुलसने से पत्नी की मौत वहीं, पति बुरी तरह से झुलस गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना चकिया थाना के बरियाही गांव की बतायी जा रही है.
युवती की मांग में अधेड़ ने डाला सिंदूर, वीडियो वायरल
नालंदा. प्यार में ना कोई उम्र होती ना ही कोई सीमा, ऐसी ही एक घटना नालंदा रेलवे स्टेशन के पास की है, जो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नालंदा रेलवे स्टेशन के पास एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन से उतरा और झाड़ी की ओर चला गया. झाड़ी में पहले से बैठी एक लड़की उसका इंतजार कर रही थी. आसपास के सैकड़ों लोग ने यह नजारा देख रहा था, तभी अधेड़ व्यक्ति ने अपने जेब से सिंदूर का पुरीया निकाली और लड़की के मांग में सिंदूर डाल कर पत्नी बना लिया. आसपास के लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो बहुत ही तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है.
कटिहार में PFI नेता के घर चिपकाया गया पोस्टर
कटिहार में PFI नेता के घर चिपकाया पोस्टर गया है. पुलिस ने आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी है. जब PFI नेता के घर पोस्टर चिपकाया गया, उस वक्त हसनगंज थाना प्रभारी मौजूद रहे.
गया में आज CM नीतीश कुमार करेंगे गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ
गया में आज सीएम नीतीश कुमार गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद जिले के अलग-अलग बने जलमीनारों तक गंगा का शुद्ध जल पहुंचेगा. सीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गया के सभी घरों में गंगा का शुद्ध पानी पहुंचेगा. सभी घरों में पानी की खपत की जानकारी के लिए मीटर का इंतजाम किया गया है.