मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर नगर निगम विस्तारीकरण के चलते गांव की जमीन के दाम में तीन से चार गुणा इजाफा हो सकता है. गांव का नगर निगम के रूप में विस्तार होने के बाद आवासीय और कमर्शिल भूमि के अनुसार शुल्क देना होगा. साथ ही क्रय-विक्रय के लिए दो प्रतिशत तक शुल्क में वृद्धि होगी. उम्मीद की जा रही है कि बिहार में पंचायत चुनाव से पहले निगम का विस्तारीकरण कर दिया जाएगा.
जिला अवर निबंधक राकेश कुमार का कहना है कि इस समय इन गांवों के आवासीय जमीन की दर 3 लाख रूपए प्रति डिसमिल है और कमर्शियल जमीन के लिए 4 लाख रूपए प्रति डिसमिल है. लेकिन नगर निगम के विस्तार के बाद अवासीय जमीन का दाम 10 लाख रूपए प्रति डिसमिल और 15 लाख रूपए प्रति डिसमिल के हो जाएगी.