मुजफ्फरपुर जिले में आ रही कोरोना वैक्सीन, पहला हक फ्रंट लाइन बैरियर का

Vaccine

कोरोना जांच को चल रहे एंटीजन किट से जांच की सफलता के बाद अब अगले साल के शुरूआत के साथ वैक्सीन देने की अंदर ही अंदर कवायद चल रही है। कोरोना बचाव की खुराक पर सबसे पहला अधिकार  फ्रंट लाइन वैरियर्स को खुराक मिलेगी। इसके लिए सरकारी व निजी चिकिस्क, पारा मेडिकल स्टाफ, लिपिक, चर्तुथवर्गीय कर्मियों का डाटा बैंक बन रहा है। इसके साथ जिले में वैक्सीन वितरण के लिए तीन जगह पर आधुनिक कोल्ड चेन स्टोर का निर्माण होगा। प्रखंड चिन्हित करने के बाद उसके लिए जरूरी उपस्कर के इंतजाम के लिए मुख्यालय स्तर पर पहल चल रही है।

Leave a Reply