पूर्वी चंपारण में मिले सात नए कोरोना संक्रमि‍त, एक्टिव केस 160, रिकवरी रेट 97 फीसद

Covid-19

एक और मिला कोरोना पॉजिटिव, 299 की हुई थी जांच

जिले में धीमी होती कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच गुरुवार को सात नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इतनी ही संख्या में संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर जहां 7616 हो गई है, वहीं कुल 7420 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है। गुरुवार को रिकवरीे रेट 97.4 फीसद दर्ज किया गया। जबकि एक्टिव केस की संख्या 160 प्रतिवेदित हुई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में गुरुवार को भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ। अब तक मरने वालों की कुल संख्या 36 दर्ज की गई है। कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को कलेक्ट किए गए 6532 सैंपल के साथ जिले में अब तक संग्रह किए जा चुके सैंपल की संख्या बढ़कर 560110 हो गई है। गुरुवार को मिले सात नए संक्रमितों में मोतिहारी अर्बन के 04, रामगढ़वा के 01, कोटवा के 01 तथा रामगढ़वा के 01 पॉजिटिव केस शामिल हैं। कोरोना संक्रमण के प्रति लगातार लोगाें को जागरूक किया जा रहा है। हालांकि इसके प्रत‍ि अभी लोगों की सक्रि‍यता के बढ़ी है। लोग शाारीकि दूरी का पालन कर रहे हैं।

एक साथ छह कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है। बीते बुधवार को लगे कैंप में कुल 299 लोगों की जांच की गई थी। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को दवा उपलब्ध करा दी गई है। उसे चिकित्सक की देखरेख में रखा गया है। बता दें कि बीते मंगलवार को आयोजित शिविर में कुल छह लोग संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद नगर व प्रखंड में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। इधर विधानसभा चुनाव आगामी शनिवार को है। चुनावी तापमान बढऩे के साथ कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply