Black Day at Muzaffarpur
Around 10 AM at Maggie factory in Bela Phase 2 Muzaffarpur. A Hiliarious and Bomb blast sound listen and it was confirmed that Boiler Blast occured. we felt as earthquake around city. This is international and major news.
The blast was so severe that whole factory just blown away.
।। बिग ब्रेकिंग।।
बेला में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटा। बहुत तेज धमाके के कारण हिला आसपास का इलाका। अग्निशमन और प्रशासन की टीम पहुंची। कई लोगों के हताहत होने की सूचना।
बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज टू स्थित एक स्नैक्स फैक्ट्री का बायलर फट गया है।
इसकी वजह से कई लोगों के मरने की आंशका है। राहत व बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।
यहां के बेला से एक बड़ी खबर आ रही है। इंडस्ट्रियल एरिया के फेज टू स्थित एक स्नैक्स फैक्ट्री का बायलर रविवार की सुबह फट गया। धमाके की वजह से आसपास की धरती भी हिल गई। जिससे यहां के लोगों को भूकंप आने का अहसास हुआ। कुछ लोग तो अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि बाद में पता चला कि बायलर फटने की वजह से धरती हिली है। इस घटना में कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है।
कुछ के मौत की बात भी कही जा रही है। हालांकि अभी कहीं से भी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम कर रहे थे, इसकी जानकारी भी अभी तक नहीं मिल सकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई है। राहत व बचाव का काम तेज कर दिया गया है।
इस बीच ट्रैक्टरों से फैक्ट्री के गेट को बंद कर दिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि पहले बॉयलर फटने की जोरदार आवाज हुई। चार किमी तक घर की खिड़की व दरवाजे तक हिल गए। पुलिस की टीम पहुंची है। उसके अंदर जाने के बाद ही पता चलेगा कि कितने लोगों की जान गई है। जिसके स्वजन इस जगह पर काम कर रहे हैं। वे यहां पहुंच गए हैं। सभी अपनों की खोज कर रहे हैं। जिसकी वजह से फैक्ट्री के आसपास अफरातफरी की हालत है। प्रशासन के अधिकारी लोगों को अंदर जाने से रोक रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मेयर और विधायक भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मुजफ्फरपुर में भूकंप जैसा झटका,
चार किलोमीटर तक हिल गए लोग, फैक्ट्री में हुआ धमाका