शहर के चक्कर मैदान में गया सेना भर्ती बोर्ड की ओर से हो रही अग्निवरों की भर्ती रैली में करीब 600 युवक फर्जी एडमिड कार्ड कार्ड लेकर पहुंचे. फर्जी प्रमाणपत्र वाले सभी युवकों को रैली से बाहर कर दिया गया.

exercise

फर्जी एडमिट कार्ड लेकर सैनिक बनने मुजफ्फपुर पहुंचे 600 युवक, जांच के बाद हुए बाहर शहर के चक्कर मैदान में गया सेना भर्ती बोर्ड की ओर से हो रही अग्निवरों की भर्ती रैली में करीब 600 युवक फर्जी एडमिड कार्ड कार्ड लेकर पहुंचे. फर्जी प्रमाणपत्र वाले सभी युवकों को रैली से बाहर कर दिया गया.

Agniveer Bharti 2022

शहर के चक्कर मैदान में गया सेना भर्ती बोर्ड की ओर से हो रही अग्निवरों की भर्ती रैली में करीब 600 युवक फर्जी एडमिड कार्ड कार्ड लेकर पहुंचे. फर्जी प्रमाणपत्र वाले सभी युवकों को रैली से बाहर कर दिया गया.

मुजफ्फरपुर. शहर के चक्कर मैदान में गया सेना भर्ती बोर्ड की ओर से हो रही अग्निवरों की भर्ती रैली में करीब 600 युवक फर्जी एडमिड कार्ड कार्ड लेकर पहुंचे. फर्जी प्रमाणपत्र वाले सभी युवकों को रैली से बाहर कर दिया गया. बिहार-झारखंड सेना भर्ती के अपर निदेशक सेना मेडल ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती में प्रमाणपत्रों को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. एक-एक प्रमाणपत्र की जांच करने के बाद ही युवकों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है.

 

Leave a Reply