Pay your Holding Tax online @ Muzaffarpurcity.com : Click here :
This facility is from May 2014
https://propertytax.muzaffarpursmartcity.org:8083/
NOW MUZAFFARPUR CAN OBTAIN HOLDING TAX BILL INFORMATION ONLINE
Muzaffarpur Nagar Nigam
प्रतिदिन योजना के बारे में देंगे रिपोर्ट
नगर निगम कार्यालय में सोमवार के स्मार्ट सिटी के कार्यों की नगर आयुक्त ने समीक्षा की। इसमें इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) से जुड़े कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। खास कर मानसून पूर्व नाला निर्माण पूरा करने के लिए एजेंसी को हिदायत दी। वहीं एसपीवी के पदाधिकारी प्रतिदिन स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्यों की मॉनिटरिंग कर नगर आयुक्त को रिपोर्ट करेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि मामले में कार्रवाई चल रही है। जल्द ही संबंधित जगहों पर अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।
सर्वेक्षण के समय निगम ने खरीदे 10 करोड़ के सफाई वाहन
स्वच्छता सर्वेक्षण के समय नगर निगम प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ सफाई वाहनों की खरीदारी की जा रही है। ताकि सफाई व्यवस्था में कमजोर पड़े तो संसाधनों के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी दावेदारी मजबूत बनी रहे। अब निगम प्रशासन की ओर से 20 सीएनसी ऑटो टिपर के लिए जेम पोर्टल पर टेंडर जारी किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह के भीतर टेंडर फाइनल होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।
अभी एक सप्ताह पहले ही गाजियाबाद से 20 नये ऑटो टिपर की खरीदारी हुई है। इन्हें फिलहाल सड़क पर उतारा भी नहीं गया है। स्वच्छता व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उपलब्ध कराई गई राशि से खरीदारी हो रही है। पिछले एक माह में 10 करोड़ से अधिक की राशि से ऑटो टिपर के अलावा एक दर्जन बड़े सफाई वाहनों की खरीदारी हुई है। इधर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर वोटिंग लाइन खुलने के साथ असेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरी ओर प्रदूषण नियंत्रण व तेल के खर्च को कम करने के लिए अब सीएनजी वाहनों की ही खरीदारी होगी।
स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए स्वच्छता मद में पड़ी राशि का खजाना आनन-फानन में खोल दिया गया। करीब एक साल पर निगम में एक साथ इतने सफाई वाहनों की खरीदारी हुई है।
Tools and Equipment at Muzaffarpur Nagar Nigam :
● कूड़ा उठाव के लिए 20 ऑटो टिपर
● नालों के लिए एक सुपर सकर मशीन
● सड़कों पर पानी छिड़काव के लिए दो स्प्रिंकलर मशीन
● सड़कों पर झाड़ू के लिए दो रोड स्वीपिंग मशीन
● नालों से सिल्ट निकालने के लिए आठ बॉबकट
● बड़े नालों की उड़ाही के लिए पांच जेसीबी
● कूड़ा ढोने के लिए छह ट्रैक्टर व छह ट्रेलर
● 20 सीएनजी ऑटो टिपर खरीद की प्रक्रिया में