मुजफ्फरपुर: शहर के मोतीझील में दीपक मार्केट के सामने, नगर थाना चौक में फॉर्म सम्राट किताब किंग ब्रांच – 1 का प्रो. शिवजी साह के ससुर रक्टू साह एवं उनकी धर्मपत्नी सुनैना देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दुकान का शुभ उद्घाटन किया।  

दुकान के प्रोपराइटर  ने बताया कि इस दुकान में यूपीएससी, बीपीएससी, एनडीए, एसएससी, बीएड,रेलवे, इंजीनियरिंग, मेडिकल,पॉलिटेक्निक ,IIT, शिक्षक पात्रता , आईबीपीएस, स्टेट बैंक ,सेना , पुलिस एवं मैट्रिक, इंटर , स्नातक के गेस  पेपर,  धार्मिक, कथा, सभी कम्पीटिशन  परीक्षाओं के फॉर्म एवं विभिन्न प्रकाशनों के किताब का विशाल संग्रह हैं।

    

30 वर्षों से अपने ग्राहकों को सेवा देते आ रहे हैं। नए किताब पर 5% से 65 % का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  इस मौके पर प्रेम कुमार साह ,अनिल कुमार साह ,शिवराज, शिवरंजन साह , चम्पा  देवी,  गुड़िया देवी , कंचन देवी ,अंजू देवी , ज्योति कुमारी  , विजय कुमार साह ,मुन्ना साह , वासो  साह ,विनोद साह , अंशु कुमार ,विक्कु साह  मनीष, रेखा देवी ,नागेंद्र साह  रविंद्र कुमार मुखिया , विशुनदेव साह ,सत्यनारायण साह  कलावती देवी  मेघा , राधा  रागिनी    इत्यादि उपस्थित रहे।