Today Jitan Ram Manjhi in Muzaffarpur – The CM of Bihar

jitan in muzaffarpurमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित एवं सजे-संवरे इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर देर रात तक तैयारी होती रही। परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं, जगन्नाथ मिश्र कॉलेज कार्यक्रम स्थल पर भी भव्य स्वागत के इंतजामात किए गए हैं। यहीं हेलीपैड भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री सबसे पहले पूर्वाह्न 11 बजे जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद स्थानीय परिसदन में वे विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। अपराह्न तीन बजे ब्रह्मापुरा स्थित एक हॉस्पीटल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सिकंदरपुर मैदान पहुंचेंगे। आगमन को लेकर पूरे दिन जिला प्रशासन तैयारी में जुटा रहा। जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं व विभागीय कार्यो की समीक्षा की। सभी विभागों के विकास कार्यो की रिपोर्ट तैयार की गई है। बाद में उन्होंने जगन्नाथ मिश्र कॉलेज सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों का मुआयना किया। तैयारियों की जानकारी लेने के साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम आगमन एक नजर :

– शहर को इंडोर स्टेडियम के साथ विकास का मिलेगा तोहफा।

– जेएम कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल।

– कॉलेज में करेंगे एक करोड़ की लागत से बनने वाले स्वीमिंग पुल का शिलान्यास।

– कॉलेज के प्रशासनिक भवन, नार्थ ब्लॉक, प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे।

– ब्रह्मापुरा स्थित डॉ. उपेन्द्र प्रसाद के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल का उद्घाटन।

– सीएम के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा, नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी, पीएचईडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद समेत आधा दर्जन मंत्री शामिल होंगे।

Leave a Reply