emu trains will run in north bihar soon with 120 km/hr

local train muzaffarpur hajipur samastipurWell its a matter of happiness and joy since the train will be fast as the emu trains are going to run soon in north Bihar. The Local trains will be removed from operation . The emu trains will have automatic gates and the authority are making it final to run the train soon. उत्तर बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब वे इएमयू ट्रेन में सफर करेंगे। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की योजना तैयार की है। अब हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड पर इएमयू (विद्युत गुणक इकाई) ट्रेनें शीघ्र दौड़ेंगी। इसका गेट ऑटोमेटिक खुलेगा व बंद होगा। सवारी गाड़ियों को हटाए जाने की संभावना है। पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।

Local Trains with 120 KM/ hr.

The Timing of these emu trains will be updated soon…..

जानकारी के अनुसार, रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। सीआरएस की मंजूरी मिलने के बाद विद्युत चालित ट्रेनें चालू होंगी। नई व्यवस्था चालू होने पर समय की काफी बचत होगी। इएमयू हाजीपुर से खुलकर भगवानपुर, सराय, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की व रामदयालुनगर होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। आगे नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, खुदीरामबोस पूसा, ढोली, कपरूरीग्राम स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए समस्तीपुर तक जाएगी। ट्रेन खुलने से पहले बोगी का दरवाजा ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा। यह ट्रेन रेलखंड पर 120 किमी की दूरी 40 से 45 मिनट में तय करेगी। यह ट्रेन 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इंजीनियरिंग विभाग पुराने पटरी को बदलने में जुटे हैं। कोचिंग डिपो के अधिकारी बताते हैं कि विद्युत चालित ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के पूर्व पुराने पटरी को बदलने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply