मधुबन विधानसभा सीट पर आरपार की लड़ाई, तीसरा कोण बिगाड़ सकता खेल : मधुबनी इलेक्शन

Manoj Tiwari

पूर्वी चंपारण जिले का मधुबन विधानसभा क्षेत्र शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां इस बार कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। क्षत्रिय बाहुल्यता के कारण इसे चंपारण का चितौडग़ढ़ भी कहा जाता है। यहां से राज्य सरकार में सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह भाजपा से इस बार भी प्रत्याशी हैं। उनके सामने महागठबंधन में राजद से मदन साह पहली बार चुनावी मैदान में आकर चुनौती पेश कर रहे हैं। वहीं यहां के पूर्व विधायक शिवजी राय भी इस बार जाप के टिकट पर मैदान में उतर आए हैंं। वहीं तीसरा कोण खेल बिगाडऩे की कोशिश में था । इस सीट पर पिछले तीन चुनावों पर नजर डालें तो दो बार जेडीयू और एक बार भाजपा का कब्जा रहा है। 2015 के चुनाव में जब भाजपा और जदयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा तब भी इस सीट पर भाजपा का ही कब्जा था। यहां 61 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Leave a Reply