New Traffic Rules in Muzaffarpur – Must Follow

traffic_rules_muzaffarpur

कुछ बड़े निर्णय जो कल प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु लिये।

* आज से लागू होने वाले निर्णय :-

1. सरैयागंज, अघोरिया बाजार, भगवानपुर, जीरोमाइल, धर्मशाला चौक से 50 मीटर की दूरी पर खड़े होंगे ऑटो।
2. 11 निर्धारित जगहों से ही ऑटो वाले करेंगे सवारी का उठाव।
3. मोतीझील, कल्याणी, लक्षमी चौक, कंपनी बाग़, जुरन छपरा, कलमबाग़ चौक पर प्रतिदिन चलेगा वाहन जांच अभियान।
4. अतिक्रमण हटाया जायेगा और सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने वालों का सामान जब्त होगा और एक हजार का जुर्माना।
5. आवारा मवेशियों की धर-पकड़ की जायेगी। एक हजार रुपया जुर्माना।

* एक सप्ताह में लागू होने वाले निर्णय :-

1. सड़क से बिजली व टेलीफोन के खम्बे हटेंगे।
2. सड़क के किनारे अस्थायी दुकानों के लिए सीमा तय की जायेगी।
3. सुबह सात बजे तक उठेगा कूड़ा। उसके बाद कूड़ा फेकने वालों पर लगेगा जुर्माना।
4. सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने पर होगी जब्त।
5. ऑटों से सवारियों की उतरने की व्यवस्था बायीं तरफ। दायीं ओर रॉड लगाकर बंद करने का आदेश।
6. सरकारी बड़ी बस की इंट्री भी शहर में बंद। सिर्फ 32 सीट वाली स्कुल बस का परिचालन होगा।

* 25 दिसंबर तक शहर की सभी निर्माणाधीन सड़कें होंगी पूरी।

* 14 जनवरी तक ऑटो चालक को वर्दी व बैज।

Leave a Reply